Skip to main content

WeStErN WiNd"पश्चमी हवा "

अंग्रेजो ने कई दशको तक हमारे देश पर राज्य किया , उनका राज्य सूरज की किरणों की तरह था जहा जहा सूरज की किरने तहा तहा वो गोरी चमड़ी । वो हमारे संसाधनों को ऐसे नोच रहे थे जैसे बालो से ज़ू जब कभी इस चुभन से दर्द या लहू बहा तो हमने किसी असहाय कुत्ते की काये काये कर उन्हें डराने की कोशिश की

जस तस एक अनन्त अवधि गुलामी की चाबुक खाने के बाद कुछ आदर्शवादी नेता और वीर क्रांतिकारियों ने इस देश को एक नया सूरज दिखाया । सौभाग्यवश मै भी इन्ही किरणों में जन्मा तभी माँ कसम किसी गोरी चमड़ी से सामना नहीं हुआ नहीं तो अंग्रेजो को मेरा नाम सुन कर ही इस देश तौबा करनी पड़ती ।
अपने अभी तक के २१ वर्ष के जीवन काल में मुझे महसूस हुआ की वो लुटेरे हमें विकलांग कर खुद पश्चिम में बैठकर पकवान खा रहे है । शुरुवाती १६ वर्ष तो मै अपने बचपन में ही व्यस्त रहा, और देश प्रेम तो सिर्फ बातो तक ही सीमित था , लेकिन पिछले पंचवर्षीय योजना से अब तक मैंने अपने देशवाशियो और यहाँ की संस्कृति में भारी बदलाव महसूस किये !

ऐसा लगता है जैसे गोरी चमड़ी पश्चिम में बैठकर फुक मार रही है और वही पश्चिमी हवा हमारी संस्कृति में ठिठुरन पैदा कर रही हो । मै पाश्चात्य सभ्यता से भयभीत नहीं हु बल्कि उनके अल्लहड़ खुलेपन से हु ।पर एक सच यह भी है की अगर हमें विसकित देशो की श्रेणी में आना है तो इस खुलेपन को किसी न किसी कोने से चखना की पड़ेगा, शायद हमारी सरकारे ये बात भली-भाति जानती है तभी २०२० तक ये स्वर्ण स्वप्न पूरा होने का वादा करती है ।
हमारे देश का अब तक विकासशील पथ पर रेगने का मुख्य कारण लडकियों और महिलाओ का समय से बधा होना और घर के मुछछड धारी मुखिया की संकुचित सोच है । ये सोच भले ही लडकियों को चक्रव्यूह जैसी सुरक्छा देती हो लेकिन राष्ट्रीय योगदान में उनका हाथ अछूत सा साबित होता है । अगर इसी तरह लडकियों को समय की टुन-टुनाती घंटी से बाधे रखा और उन्हें सिर्फ वंशबढ़ोत्तरी की मशीन समझा तो एक शून्य योगदान देने वाली जनसँख्या विस्फोट हमें खोखला कर देगी ।
तो अब क्या होना चाहिए ? देखिये विदेशी एक आज़ाद पंछी की तरह होते है , पंख आने के बाद वो अपनी जिन्दगी जीने के लिए आजाद होते है उनके निर्णय परिवार और परिवार की भावनाओं से बधे हुए नहीं होते। हमारे पेरेंट्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड जैसे शब्दों को स्वीकार नहीं करते और हम आज भी इन्हें लेने में शरमाते है लेकिन इनके होने की प्रबल इच्छा भी रखते यहाँ तक की काफी हद तक लुके-छिपे ढंग से इसे अपना भी चुके है । पश्चमी देशो में ये आम बात है , उनके तो परेंट्स भी इस चलन बे-हिचक अपनाते है , फिर बच्चो के क्या कहने ! उनका इतना खुलापन उन्हें किसी भी माहौल के अनुरूप ढाल देता है ।

पर भारतीय परेंट्स घोर भारतीय संस्कृति की चादर लपेटे हुए इस आधुनिक युग में आ गए है. हमारे निर्णय कुटुंब की सोच पर आधारित होते है और मंजूर वही किया जाता है जिस पर सब एक मत होते है और जिससे समाज में उसका सम्मान बरक़रार रहे . उनके ज़माने में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड जैसे शब्दों की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी और हम तो इसी ज़माने की फसल है भूलवश अगर हम इन रेलेशनशिप में फस भी जाते है तो पडोसी सीधा हमारे परेंट्स की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराता है । इस तरह के इल्जामो से बचने के लिए परेंट्स ने लडकियों की लगाम अपने हाथ में ले ली है बस जितनी जरुरत उतनी ढील उनका फंडा है । कुल मिलाकर सोच अब भी वही "लड़की पराया धन होती है" इसिलए उसे बिना दाग लगे पराया करो !
इन दायरों से लडकिया पिछड़ती और समाज से दूर होती जाती है । वो अपरिचित लोगो से साधारण बात करने में भी कतराती है । और घर की चार दीवारे ही उनका सुकून बन जाता है ।
पर आज समय कुछ और है परेंट्स और लडकियों को अपने बीच सामंजस्य बैठना ही पड़ेगा । लडकियों का घर बैठ पकवान सीखने के दिन गए अब ना सिर्फ देहरी के बाहर कदम रखना है बल्कि खुद का लोहा भी मनवाना है , क्यों की सिर्फ लडको के काम करने से हम विकसित नहीं हो पायेगे। तो लडकियों अब एक ऐसा रास्ता आपको ही निकालना जिस में भरपूर आजादी हो और परिवार की साख भी बनी रहे । आपकी आजादी आपका हक़ है क्यों की इंसान आप भी, आज आप चीघ चीघ कर कह सकती है "why should boys have all the fun "। :)

Comments

Popular posts from this blog

"आप" के मुसाफिर तू भागना सम्भल के.... !!

"बन्दे है हम उसके हम पर किसका जोर" अगर ये गीत खुद पर सटीक नहीं लग रहा है तो ये सोचिये  कि इस गीत को अरविन्द केजरीवाल गाये  तो कैसा रहेगा? उदारहरण जीवांत लगता है ! बल्कि उनकी जीत के लिए जनता ने पुरजोर साथ दिया. पर क्या जीत इतनी स्वादिष्ट होती है कि भूख की सीमा ही ना रहे? क्या AAP को देश जीतने की जरुरत है ? या जनता की जुबान से ये कहु कि क्या देश कि कमान आम आदमी पार्टी के हाथ में देनी चाहिए? स्तिथि देखते हुए अभी तो मै खुल्ला विरोध करुगा. हम लोग कही भी काम करे चाहे वो कॉर्पोरेट हो या कोई सरकारी विभाग, पदोन्नति हमारे काम और काम की  गुणवत्ता के आधार पर होती है. केजरीवाल जी अब राजनीति आपका विभाग है, और दिल्ली आपका ऑफिस. नीयत साफ़ है तो आपका पहला काम दिल्ली की नीतियो को सही दिशा और लोगो कि दशा सुधारने का होना चाहिए, काम और काम की गुणवत्ता दिखानी चाहिए, आपको अभी से लोकसभा चुनाव में उतरकर पदोन्नति कि राह में नहीं चलना चाहिए. जब आम आदमी राजनीति में उतरता है तो उसे नौसिखिया कहते है, आपकी पार्टी में तो सभी राजनीति के नौसिखिये है. क्या ऐसा नहीं लगता कि आपने जो चुनावी वादे किये थे...

वो कितने दूरदर्शी थे !!

वो कितने दूरदर्शी थे ! कितनी सुलझी सोच थी ! वो जानते थे जगत का निर्माण सिर्फ उनके लिए ही नहीं हुआ. इंसान, जानवर, प्रकृति सभी की बराबर हिस्सेदारी है. वो ये भी ज ानते थे कि एक समय बुद्धिजीवी इंसान संपूर्ण जगत में अपनी हक़ की बात करेगा ! वो, मिल-जुल कर रहने वाले जंगलो और जानवरो के बीच घुस कर अपनी चौखट खडी कर देगा। वो जानते थे इंसान सिर्फ ईश्वर के सामने ही झुक सकता है तो क्यों ना प्रकृति और जानवरो को ईश्वर का अंश बना दिया जाये ताकि इंसानो का प्रकृति, जानवरो के प्रति सम्मान बना रहे । और किया भी !!  हाथी, बाज़, शेर, मयूर से लेकर चूहों तक सभी को ईश्वर का वाहन बनाया। वृक्षो में पीपल, बरगद, चन्दन इत्यादि में ईश्वर का वास बताया। गंगा, यमुना, सरस्वती आदि नदियों को देवियो का रूप बनाया। एक बच्चे को उसकी माँ ही दूध पिलाती है, और एक परिवार को सुबह-शाम दूध पिलाने वाली गाय को जगत माँ बनाया। तो क्या उन्होंने भूल की ? अरे मानवजाति, भूलो के कर्ता-धर्ता तो सिर्फ हम ही है। हम इंसानो ने सिर्फ एक काम ही किया है "व्यवसाय". जंगलो में नींव डाली, जानवरो के घरो पर अपनी चौखट बना डाली, पेड़ो को काट डाल...

परदे हटा और देख ले !!

मै लिख रहा हु क्योंकि आज मै लिखने को तैयार हुआ,  अगर आप पढ़ रहे  तो सिर्फ क्युकि आप पढ़ने को तैयार है ! लेकिन हम देख नहीं सकते क्युकि आज हम देखने को तैयार नहीं। ईश्वर, अल्लाह, जीसस, भगवान, देवता सुनते सुनते ३० की दहलीज़ छूने वाला हु, हें ३० ! यकीन नहीं होता ना !! खैर ये मेरी लीला है. आज लीलाधर असल लीलाधरो की खोज में है, और मै ही क्यों ! क्या आपको अपने भगवान् से नहीं मिलना? देखो....  विज्ञान और आध्यात्म की तो बस की नहीं ! मेरे पास बीच का रास्ता है  अगर इच्छुक हो !!....... तो आईये मिलते है. बोलिये "हम बहुत ख़ुद्दार, घमंडी, और बहानेबाज़ी के गोल्डमेडलिस्ट है". अरे बोलिये!! कम से कम १० बार यही बोलिये। यकीन मानिये सुकून मिलेगा और है ही तभी तो इंसान है ! चलिए स्पष्टीकरण भी देता हु, मैंने अनेक लोगो से पूछा, भाई क्या आप भगवान् में विश्वास रखते है, अगर हाँ, तो बताइये वो है कहाँ ? जवाब - वो हर जगह है !! तुम्हारी कसम बचपन से यही जवाब सुनता आ रहा था।  फिर से यही सुना तो मै झुलझुला उठा, फिर पूछा- भाई वो कौन सी जगह है, जहा मै उनसे मिल सकू. बोला - मंदिर, मस्जिद, चर्च सब भग...