वो फूल खिली मासूम कली
वो कल, और आज फिर मिली ||
वो म्रगनयनी थी, दूर खड़ी
चन्दन बदन ,आँखे बड़ी
जैसे ही वो पीछे मुड़ी
धक् धक् धक् धड़कन बढ़ी ||
मै गया था खो ख्वाबो में
दिल डूबा था शबाबो मे
फिर झूम झूम के नशा चढ़ा
झुप झुप देखू आँखे गड़ा ||
पीछे से एक आवाज आई
देखो देखो क्या आइटम है भाई
प्यार में धड़कन धीरे धीरे बढती है
आरे आइटम तो अपनी क्लास में ही पढ़ती है ||
इतना सुन हुआ मै खुश
आ गयी ताकत समझू बुश
अब था क्लास का इंतज़ार
था करना नयनो से प्यार ||
धीरे धीरे मैंने क्लास देखी
अपनी नजरे उस पर फेकी
पलट पलट वो मुझको देखी
पकड़ के कोना, नजरे सेकी ||
जब क्लास में सर पढ़ाते है
वो लाल छड़ी लहराते है
देख छड़ी मुझको, घूर घूर गुर्राती है
वही छड़ी न जाने क्यों, देख उसे शर्माती है ||
धीरे धीरे वो मेरे पास को आई
पतली कमर मानो, दियासलाई
अब मै उससे क्या कहू भाई
बस लगे न नजर, मेरी राम दुहाई ||
वो कल, और आज फिर मिली ||
वो म्रगनयनी थी, दूर खड़ी
चन्दन बदन ,आँखे बड़ी
जैसे ही वो पीछे मुड़ी
धक् धक् धक् धड़कन बढ़ी ||
मै गया था खो ख्वाबो में
दिल डूबा था शबाबो मे
फिर झूम झूम के नशा चढ़ा
झुप झुप देखू आँखे गड़ा ||
पीछे से एक आवाज आई
देखो देखो क्या आइटम है भाई
प्यार में धड़कन धीरे धीरे बढती है
आरे आइटम तो अपनी क्लास में ही पढ़ती है ||
इतना सुन हुआ मै खुश
आ गयी ताकत समझू बुश
अब था क्लास का इंतज़ार
था करना नयनो से प्यार ||
धीरे धीरे मैंने क्लास देखी
अपनी नजरे उस पर फेकी
पलट पलट वो मुझको देखी
पकड़ के कोना, नजरे सेकी ||
जब क्लास में सर पढ़ाते है
वो लाल छड़ी लहराते है
देख छड़ी मुझको, घूर घूर गुर्राती है
वही छड़ी न जाने क्यों, देख उसे शर्माती है ||
धीरे धीरे वो मेरे पास को आई
पतली कमर मानो, दियासलाई
अब मै उससे क्या कहू भाई
बस लगे न नजर, मेरी राम दुहाई ||
Comments
Post a Comment